Next Story
Newszop

Jokes: शादी की पहली रात पति पत्नी से बोला-आज मुझे वो सब दो जिसका मैं हक़दार हूँ, ये सुनते ही पत्नी ने पति के गाल पर दो चाटें जड़ दिए, पढ़ें आगे...

Send Push

Joke-1
पहला बच्चा- कल मैंने रॉकेट छोड़ा तो सीधा सूरज से जा टकराया.!

दूसरा बच्चा- क्या बात कर रहा है.?

फिर क्या हुआ.?

पहला बच्चा- फिर क्या.? मेरी पिटाई हुई….!

दूसरा बच्चा- किसने मारा…..?

पहला बच्चा- सूरज की मम्मी ने.!

Joke-2

लड़की- अपने अंकल को फोन दो…!

बच्चा- वो तो बाथरूम में हैं… आपका नाम….?

लड़की (इठलाकर)- उनसे कहो कि….

उनकी जानेमन का फोन है….!

इसके बाद बच्चे ने जो कहा…

उसे सुनकर लड़की के होश उड़ गए…!

बच्चे ने भोलेपन से कहा- लेकिन आंटी..

मोबाइल में तो चुड़ैल लिखा हुआ है…!

image

Joke-3

पिता- बेटा! तुम अपनी बारात में किसे ले जाओगे.?

बेटा- जी पड़ोसियों, रिश्तेदारों और कुछ दोस्तों को!

पिता- बेटे, मुझे नहीं ले जाओगे.?

बेटा- जी नहीं..!

पिता- क्यों..?

बेटा- आप भी तो मुझे अपनी बारात में लेकर नहीं गए थे…!!

Joke-4

सास- कितनी बार कहा है बाहर जाओ तब बिंदी लगा कर जाया करो। 
बहु-लेकिन जींस पर बिंदी कौन लगाता है?
सास-मैंने जींस पर लगाने को कब कहा?
माथे पर चुड़ैल माथे पर.. 

image

Joke-5

शादी की पहली रात पति पत्नी से बोला-
आज मुझे वो सब दो जिसका मैं हक़दार हूँ। 
ये सुनते ही पत्नी ने पति के गाल पर दो चाटें जड़ दिए। 
ये देखकर पति के आँख में आंसू आ गए,
और मन ही मन सोचने लगा कि वाह कितनी वफादार बीवी मिली है। 

Loving Newspoint? Download the app now